अपराध

इश्क में अंधा हुआ दो बच्चो का बाप,महबूबा पर न्योछावर कर दी पैतृक जमीन,पत्नी को जब पता चली करतूत,पेड़ में बांध जमकर पीटा उतरा इश्क का भूत

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- पनियरा क्षेत्र के जर्दी गांव में रहने वाला शादीशुदा युवक गोरखपुर की एक महिला के प्यार में इस कदर पागल हुआ कि उसके नाम अपनी जमीन का बीस डिस्मिल बैनामा कर दिया। काफी दिनों तक इस मामले को छिपाए रखा, लेकिन कहावत है कि इश्क और मुश्क छुपाए नहीं छिपते। पति के प्यार व जमीन बैनामा करने की भनक पत्नी को लग गई।उसने फौरन खतौनी की जांच कराई। उसमें जमीन बेचने की बात सामने आने पर वह आग बबूला हो गई। मायके वालों को बुलाकर ऑटो से गोरखपुर के मोहरीपुर मोहल्ले में पहुंची। वहीं पति काम करता था।जरूरी काम का हवाला देकर पति को ऑटो में बैठाकर अपने साथ घर लाई। घर आते ही पति को परमेश्वर मानने वाली पत्नी महिषासुर मर्दिनी के रूप में आ गई। बच्चों को मिलने वाले पैतृक जमीन को अपनी प्रेमिका के नाम बैनामा करने वाले कलयुगी पति को पेड़ से बांध मायकों वालों के साथ जम कर धुनाई उसकी धुनाई कर दी। पति के चिल्लाने पर जो भी उसकी मदद के लिए पहुंचा वह सच्चाई जान पीछे खिसक लिया। मामला पनियरा पुलिस तक पहुंचा। फौरन सिपाही जर्दी गांव पहुंचे। पत्नी के आक्रोश से पति को बचाकर थाने लाए। पत्नी को भी बुलाया। समझाने के बाद भी फिर भी विवाद की आशंका देख पति-पत्नी व साले का पुलिस ने शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया। 
महिला के मुताबिक उसके दो बच्चे हैं। पति गोरखपुर के मोहरीपुर में रह कर काम करता है। पति वहां किसी महिला के सम्पर्क में आ गया। मेलजोल आगे बढ़ी तो महिला अपनी डिमांड रख दी। मोहब्बत की चाहत में पति ने बिना कुछ आगे-पीछे सोचे अपनी पैतृक जमीन में से बीस डिस्मिल जमीन प्रेमिका के नाम से बैनामा कर दिया। पति के इस करतूत से महिला आठ माह अनजान रही। पति को परमेश्वर मान उसकी सेवा के साथ-साथ बच्चों व गृहस्थी को संभालती रही। अब पति के प्यार मोहब्बत व प्रेमिका के नाम से जमीन रजिस्ट्री करने की सूचना मिलने के बाद पत्नी भड़क उठी। पहले उसे लगा कि उसके दाम्पत्य जीवन में दरार डालने के लिए कोई साजिश रच रहा है, लेकिन जमीन रजिस्ट्री करने की असलियत जानने के लिए महिला जांच-पड़ताल कराई। उसमें पति की करतूत प्रमाणित हो गई। इसके बाद मायके वालों को बुलाकर पत्नी गोरखपुर के मोहरीपुर में पहुंची। वहां से पति को ऑटो में बैठाकर अपने साथ लाई। घर आने के बाद आक्रोश भड़क उठा। पति को पेड़ से बांध मायके वालों के साथ पिटाई कर दी। पति के चिल्लाने पर भीड़ जमा हो गई। किसी ने पुलिस को सूचना दे दिया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पति-पत्नी व साले को थाने ले गई। इस मामले में पनियरा थानाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि पति ने अपनी जमीन अपनी दूसरी पत्नी के नाम बैनामा कर दिया। जिससे नाराज पहली पत्नी व उसके मायके वालों ने उसकी पिटाई कर दी। किसी ने सोशल मीडिया पर घटना वायरल कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस पति, पत्नी व उसके साले को लेकर आई है। तीनों को शांतिभंग की आशंका में चालान किया गया।

यह भी पढ़ें : Maharajganj :स्कूल में डांस टीचर पर बैड टच का आरोप, गुस्साए अभिभावकों ने की जमकर पिटाई,मुकदमा दर्ज भेजा गया जेल